उपरोक्त कार्य हेतु दिनांक 01.07.2015 से 30.06.2016 तक के लिए दो भागों में मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की जाती हैं । प्रपत्रों की बिक्री तिथी 18.05.2015 से 08.06.2015 01:00 बजे तक मानव संसाधन प्रबंधक विभाग, भारतीय रिजर्व बैंक, रेल हैड काम्पलैक्स, जम्मू-180012 से प्राप्त कर सकते हैं । निविदा प्रपत्र की कीमत रू 200/- (रूपये दो सौ मात्र) होगी। निविदा प्रपत्र हमारी वेबसाइट www.rbi.org.in द्वारा (18.05.2015 से 08.06.2015 2:00 बजे तक अथवा उससे पहले) प्राप्त किए जा सकते हैं । विधिवत रूप से भरे हुए आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तारीक 08.06.2015 अपराह्न 2 बजे तक है । निविदा का भाग-I 08.06.2015 को 3:00 बजे खोला जाएगा । अधिक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट www.rbi.org.in पर सम्पर्क करें ।
जम्मू दिनांक : 17.05.2015
क्षेत्रीय निदेशक