ढूंढे
अवधि
दिनांक  से
दिनांक  का
पुरालेख
   
शीघ्र लिंक
 फेमा
 प्रारूप अधिसूचनाएं/दिशानिर्देशिका
 भारतीय रिज़र्व बैंक के परिपत्रों की सूची
 मास्टर परिपत्र
 पेंशन
होम >> अधिसूचनाएं - देखें
 
सीआरएआर की गणन के लिए जोखिम प्रसार

आरबीआई/2014-15/270
ग्राआऋवि .केंका.आरसीबी .बीसी.सं.35/03.05.33/2014-15

21 अक्‍तूबर 2014

सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

महोदय

सीआरएआर की गणन के लिए जोखिम प्रसार

कृपया आप 28 दिसम्‍बर 2007 का हमारा परिपत्र ग्राआऋवि.केका. .आरआरबीबीसी.सं 44/05.03.95/2007-08 देखें, जिसमें क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को सीआरएआर की गणना करने तथा उसे अपने तुलन-पत्रों में `लेखे पर टिप्‍पणियां' के रूप में प्रकट करने के लिए सूचित किया गया था | आस्तियों की विभिन्‍न मदों के लिए आबंटित किए जानेवाले जोखिम प्रभार ऊपर उल्लिखित परिपत्र के अनुबंध I के रूप में संलग्‍न किए गए थे।

2. न्‍यूनतम सीआरएआर के निर्धारण पर दिनांक 26 नवम्‍बर 2013 के परिपत्र के परिप्रेक्ष्‍य में विभिन्‍न आस्तियों पर जोखिम प्रभारों की इस बीच समीक्षा की गई है और संशोधित अनुदेश अनुबंध में दिए गए हैं।

3. 28 दिसम्‍बर 2007 के हमारे परिपत्र के अन्‍य अनुदेश अपरिवर्तित बने रहेंगे।

4. कृपया परिपत्र की प्राप्ति-सूचना हमारे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को दें |

भवदीय

(ए.उदगाता)
प्रधान मुख्‍य महाप्रबंधक

अनुलग्नक: यथोक्त

 
 
भारतीय रिज़र्व बैंक सभी अधिकार आरक्षित
आइई 5 और ऊपर के लिए 1024 x 768 रिजोल्यूशन में उत्कृष्ट अवलोकन